निशुल्क चश्मा पाकर प्रसन्न हुई छात्रायें

राज्य

 

कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट-

तिंदवारी । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी के नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता एवँ सरिता गौतम द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तिंदवारी में बच्चियों की निशुल्क नेत्र जांच की गई जिसमें दृष्टि दोष से चिन्हित बच्चियों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
नेत्र दोष विशेषज्ञ शोभित गुप्ता द्वारा बताया गया कि मोबाइल, टीवी एवं आधुनिक उपकरण की लगातार प्रयोग में लाने से बच्चों के आंख में काफी असर पड़ रहा है इससे निकलने वाली किरणों के बच्चों की आंखों में देखने में प्रभाव पड़ता है चश्मों के नंबर, सर में दर्द, आंखों में भारीपन, लगातार आंखों से आंसू आना पढ़ते समय सर में दर्द होना यह सब परेशानियां उत्पन्न हो जाती है।
नेत्र दोष विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि लगातार मोबाइल प्रयोग करने उसमें गेम खेलने से आंखों की मांसपेशियों में कमजोर हो जाती है जिस कारण बच्चा असहज महसूस करता है और पढ़ने में भी मन नहीं लगता है, उन्होंने कहा कि हमारे युवा पीढ़ी को, बच्चों को सावधानी के साथ मोबाइल टीवी एवं अन्य उपकरण प्रयोग में लाने की आवश्यकता है और हमें अपनी आंखों का खास ख्याल रखने प्रयास करना चाहिए, उन्होंने बच्चियों को यह भी बताया की “आंख है तो जहॉं है” अगर आंख नहीं होगी हम इसको सुरक्षित नहीं रख सकेंगे तो हम इस सुंदर दुनिया को नहीं देख सकेंगे, आपकी दृष्टि हमारी प्राथमिकता है ।
इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चियों सहित वहां की वार्डन एवं अन्य स्टाफ द्वारा नेत्र दोष विशेषज्ञों की टीम को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *