पिता के मार्ग पर चल रहे हैं राकेश गुप्ता

राज्य

 

संदीप मिश्रा की रिपोर्ट

 

रायबरेली। जिले का एक बेटा जिसे गैर जनपद वाले भी अब कहने लगे हैं कि इस युग में पिता के प्रति सच्चीभक्ति दिखाने वाला यही एक बेटा दिखाई देता है,वह है  व्यापारी राकेश गुप्ता  जिन्होंने अपने पिता जमुना प्रसाद गुप्ता के सपने को पूरा करने की प्रतिज्ञा की  जिसे आज पूरा करते भी दिखाई दे रहे हैं। बताते हैं कि जमुना प्रसाद गुप्ता व्यापारी होने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भरपूर सहयोग करते थे और गैर जनपद में उन्हें जब एक जगह पर नुमाइश के तौर पर लगा मेला दिखाई दिया तो उन्होंने अपने रायबरेली जनपद में भी इस तरह का कार्यक्रम करने की ठान ली थी। तमाम मेहनतों के बाद आज के इंटर कॉलेज की द्वितीय मैदान में गर्मी के मौसम में नुमाइश लगाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। जमुना प्रसाद की मृत्यु के बाद इस अपने पिता के सपने को आगे बढ़ने का काम उनके पुत्र राकेश गुप्ता ने किया।   ठंड के मौसम में भी रायबरेली महोत्सव राकेश गुप्ता ने शुरू किया। जो एक दशक से हर ठंड के मौसम में आज के इंटर कॉलेज के मैदान में लगता दिखाई देता है और भारी संख्या में लोग आते है। राकेश गुप्ता की यही समाज सेवा को देखकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व युवा उद्योग व्यापार मंडल ने राकेश गुप्ता का सम्मान किया गया। उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष के के गुप्ता के नेतृत्व में उन्होंने अंगवस्त्र और फूल माला पहनकर उनका सम्मान किया केके गुप्ता का कहना है कि पिता के सपनों को पूरा करते हुए जिस तरह राकेश गुप्ता ने समस्त जात धर्म से ऊपर उठकर लोगों को एक जगह एकत्रित किया। नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद ने कहा कि आज सभी लोग अपने-अपने जात विशेष के प्रति जागरूक दिखाई दे रहे हैं लेकिन राकेश गुप्ता ने सभी धर्मो के लोगो को एक पंडाल के नीचे खड़ा करने का जो साहस दिखा रहे हैं ।

इस मौके पर वरिष्ठ महामंत्री संदीप शुक्ला,नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद,  कोषध्याछ मोहम्मद शकील,नगर उपाध्यक्ष आलोक सिंह, युवा जिलायाध्या पंकज प्रजापति, युवा नगर अध्यक्ष दिलदार आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *