सनत बुधौलिया के साथ श्रेयांश दूरवार
रायपुर , 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ बाल एवं वृद्ध कल्याण परिषद द्वारा संचालित प्रदेश के प्रथम कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में अध्यक्ष राजेन्द्र निगम के साथ विधुत मंडल के सेवानिवृत्त S E और बंगाली कालीबाड़ी समिति के उपाध्यक्ष श्री एस. के. घर जी ने ध्वजारोहण किया ।
इस अवसर पर वृद्धाश्रम के संस्थापक स्व. कुलदीप निगम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में सचिव बिमल घोषाल , अजय राठौड़ , दुष्यंत साहू , सनित कुमार , पारुल चक्रवर्ती , लीला यादव , काजल दास अन्य सदस्य के साथ वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों की उपस्थिति रही इस अवसर पर सभी को मिस्ठान वितरण किया गया ।