ऑफिस डेस्क
रायबरेली। गणतंत्र दिवस के मौके पर अमीना राष्ट्रीय विद्यालय मै नगर के समाजसेवी हिंदू मुस्लिम एकता के मिसाल मोहम्मद इरफ़ान सिददीकी द्वारा इंटर हाईस्कूल मै टॉप करने वाली छात्राओं को अपनी तरफ से बाटा साइकिल । विद्यालय की रोली साहू ने इंटर मै टॉप किया हिना शाह ने हाईस्कूल मै, तीन छात्राओं को स्कूल द्वारा लैपटाप बांटें गए, अंचल साहू, शिखा,शगुन मौर्य हाईस्कूल। उसी क्रम मै हाईस्कूल की छात्रा तनुष्का साहू ,ललिता निर्मल,नैना,वर्षा,साहिल को भी प्रबंधक वसीम सिददीकी द्वारा हाईस्कूल मै अच्छे प्रदर्शन के लिए साइकिल दी गई