महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे का सघन जनसंपर्क अभियान

Blog

 

सनत कुमार बुधौलिया इंदल प्रसाद खटीक दीनदयाल साहू 

रायपुर नगर निगम के लिए  कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे का मंगलवार को सघन जनसंपर्क अभियान चलते हुए अपने मतदाताओं से  संपर्क किया।  उन्होंने संपर्क  के दौरान जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और रायपुर को एक विकसित और सुव्यवस्थित शहर बनाने का संकल्प लिया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान दीप्ति दुबे को महिलाओं और युवाओं का जबरदस्त समर्थन प्राप्त हो रहा है।  कई स्थानों पर  लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और मांग पत्र  भी दिए। जिन पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। बीएसयू कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि जब प्रमोद दुबे महापौर थे, तब उन्हें वहां बसाया गया था, लेकिन अब कॉलोनी में रंग-रोगन और सीपेज जैसी समस्याएं आ रही हैं इस पर दीप्ति दुबे ने आश्वासन दिया कि यदि वे महापौर बनती हैं, तो इन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा।
दिनभर चले प्रचार अभियान के दौरान दीप्ति दुबे ने शहर के कई प्रमुख इलाकों का दौरा किया। बालाजी चौक, गुढ़ियारी, कबीर चौक, चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी, टिकरापारा और देवेंद्र नगर सहित कई क्षेत्रों में उन्होंने जनता से मुलाकात की और कांग्रेस के विकास एजेंडे को साझा किया। प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाए।
इस दौरान नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से उन्होंने कांग्रेस की योजनाओं को जनता के सामने रखा और नगर निगम के विकास के लिए अपनी रणनीति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य रायपुर को एक स्वच्छ, सुगम और समृद्ध शहर बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *