सनत बुधौलिया के साथ दीन दयाल की रिपोर्ट
Bस्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज राजधानी रायपुर के संजय नगर स्थित हिन्द इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के नवीन बहुरंगी कैलेण्डर का विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने बहुरंगी सचित्र कैलेण्डर के प्रकाशन पर स्कूल के प्रबंध समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वर्ष 2024 के इस नवीन कैलेण्डर में शाला की शैक्षणिक, संस्कृतिक, खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों व कार्यक्रमों को सचित्र प्रदर्शित किया गया है। कैलेण्डर विमोचन के अवसर पर मिर्ज़ा एज़ाज बेग और हिंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।