योग और ध्यान से असाध्य रोगों का उपचार संभव- डॉ० संदीप सरावगी

शिक्षा

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

 

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन हेतु पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योग गुरु संजय जोगी संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां उपस्थित लोगों को गुरु संजय योगी ने योग और प्राणायाम के महत्व को समझाया और कई योग भी करवाये। उन्होंने बताया हमारे शरीर की बीमारियों का मुख्य कारण पेट से संबंधित समस्याएं हैं हमें पेट की समस्याओं के लिए प्राणायाम, कपालभांति जैसे योगों को अपनी दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करना होगा मन को एकाग्रचित करने हेतु ध्यान करने की बहुत अधिक आवश्यकता है ध्यान करने से मन शांत रहता है और उसकी वैचारिक क्षमता भी बढ़ती है । हमें अपनी संतानों को भी बाल्यकाल से ही संस्कारित करना चाहिए जिससे भविष्य में भी एक अच्छा इंसान बन सकें। हमें अपने महापुरुषों का अनुसरण करना चाहिए हमारा दुख हमारी गलतियों का ही कारण है परमात्मा कभी किसी को दुख नहीं देता क्योंकि वह परमपिता है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी ने कहा योग और ध्यान से कई बड़ी बीमारियों का उपचार संभव है हमें अपने शरीर को रोग मुक्त रखना है तो हमें प्रतिदिन योग और ध्यान करना चाहिये,। इस अवसर पर बसंत गुप्ता, राजू सेन, ललित रायकवार, पूजा रायकवार, नीलू रायकवार, नीलम रायकवार, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा, विवेक वर्मा, मीना मसीह, हाजरा रब, कौशर जहां, नीता माहौर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *