विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गोहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। उसी समय एक बोलेरो गाड़ी जिसमें मीडिया लिखा हुआ था को रोकने का प्रयास किया किंतु उन्होंने गाड़ी को तेजी से भगा दिया तो पुलिस ने पीछा करते हुए रोका तो गाड़ी में पीछे 17 अदद चोरी की बैटरी टावर वाली राखी थी। पुलिस ने आशीष तिवारी निवासी कुरेपुरा,अभिताभ गौतम ग्राम आल, कुठौंद, पुष्पेन्द्र ग्राम आल, कुठौंद, उमेश यादव ग्राम दोनापुर कुठौंद तथा सुरेन्द्र निवासी ग्राम मदारीपुर, कुठौंद को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने चोरी के काम में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है।