सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना ब देवेंद्र पाठक
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जनपद जालौन के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रबन्धकारिणी के सदस्यो को 5-5 टी०बी० मरीज गोद लेकर पोषण उनके पोषण संबंधी देख रेख की जिम्मेदारी दी गई। उसी क्रम में प्रबन्धकारिणी सदस्य संजय गुप्ता ब्यूरो प्रभारी डी०डी० न्यूज ने 5 टी०बी० के मरीज गोद लेकर जिला क्षय रोग अस्पताल उरई में बुलाकर पोषण पोटली वितरित कर उनका हाल-चाल पूँछकर उन्हें जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। उनके साथ रेडक्रास सोसाइटी जालौन के चेयरमैन डा० नरेश कुमार वर्मा और जिला क्षय रोग अस्तपाल उरई के श्री राजीव उपाध्याय वरिष्ठ उपचार टी०बी०, संजय अग्रवाल, नूरूल उदा एवं हरी सिंह वर्मा आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम प्रत्येक माह रेडक्रास सोसाइटी जनपद जालौन उरई द्वारा चलता रहेगा जिससे जालौन जिला टी०बी० रोग से मुक्त हो सक।