आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहाकला स्थित सिद्ध पीठ पाथादाई मंदिर में बीती रात अज्ञात चोर ने मंदिर में रखे दानपात्र को पत्थर से तोड़ कर दानपात्र में रखे रुपए निकाल लिया।सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने गये तो देखा कि दानपात्र टूटा हुआ है वहीं मुहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।यह कोई नई घटना नहीं है इसके पूर्व भी पाथादाई मां को लोग उठाकर ले गए थे दूसरे दिन मंदिर से दो सौ मीटर दूर मूर्ति मिली। वही थानाध्यक्ष पैलानी आनंद कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और न ही तहरीर मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।