–
रिपोर्ट–सन्तोष कुमार सोनी
करतल– आज कस्बा करतल में नवरात्रि के महापर्व की अष्टमी को भक्त जनों द्वारा मान मनौती के रूप में रखे गये जवारों को पारम्परिक देवी भजनों के साथ बैण्ड बाजे में बज रहे होमा धुनों एवं महिलाओं द्वारा गाये जा रहे पारम्परिक देवी गीतों से सराबोर धुनों के साथ बड़ी श्रद्धा पूर्वक कस्बे में ही विराजमान देवी माँ के दरबार पहुंचे जहां पर सभी भक्तों ने भावविभोर होकर माता के चरणों में माथा टेकते हुये अपनी एवं अपने परिवार की सलामती की दुआ मांगी तथा महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक देवी माँ के श्रीचरणों में जवारे समर्पित किये तथा मां के दरबार में देवी माँ की परिकल्पना के तौर पर के घोड़े के रूप में चरणों में माँ की प्रतिमूर्ति पण्डा के रूप में माँ के सवार होने का अहसास कर अपने जीवन में हो रही परेशानियों का जिक्र कर उसके निदान हेतु मदद करने के तौर पर गुहार लगायी जिसे माँ के सेवक ने अर्जियाँ लेकर उपाय बताते हुये माँ की कृपा से निदान होने का भरोसा दिलाया!