आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा । जनपद के बबेरू कस्बे में रामलीला के 13वें दिन सीता जी की खोज लंका दहन का सुंदर मंचन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में दर्शकों ने रामलीला के मंचन का आनंद लिया। जहा पर 178 वा वर्ष का रामलीला का आयोजन किया जा रहा है , जो 17 दिवसीय रामलीला का आयोजन हो रहा है, जिसमे रामलीला के 13वे दिन बुधवार की रात्रि 10 बजे से सुबह करीब 5:00 बजे तक संपन्न की गई, जिसमे सीता की खोज लंका दहन की रामलीला का मंत्र अपने बबेरू कस्बे के ही कलाकारों के द्वारा सुंदर मंजन किया गया है। जिसमें कॉमिक कलाकार दिनेश तिवारी के द्वारा दर्शकों का समय-समय पर खूब मनोरंजन कराया, इस मौके पर, राम का अभिनय रौनक दीक्षित, लक्ष्मण राघव पांडेय, सीता का अभिनय रुद्र मिश्रा,रावण का अभिनय रविशंकर पांडेय, मेघनंद का शिव सोनी अक्षयकुमार का गोविंद यादव,हनुमान का अभिनय एडवोकेट अवधेश कुमार गौतम जामवंत का अभिनय गोरेलाल मिश्रा अंगद का अभिनय मनीष चतुर्वेदी सुग्रीव का राजेंद्र अवस्थी,अंगद का अभिनय देवा नंद द्विवेदी,नृत्य कलाकार अंजना रानी बुलबुल रानी दीपिका रानी कौमिक कलाकार दिनेश तिवारी के द्वारा किया गया। इस मौके में रामलीला समिति के प्रबंधक प्रकाश नारायण चतुर्वेदी, कार्यवाहक अध्यक्ष बृजमोहन सिंह लाला,आचार्य दिलीप सोनी, संचालक नीरज पांडेय, रामनरेश मिश्रा,राजा मिश्रा,मुन्ना गुप्ता, रामायणाचार्य जगत नारायण चतुर्वेदी,प्रेम नारायण चतुर्वेदी, पूर्व चेयरमैन विजयपाल सिंह, बबलू बाजपेई, सहित हजारों की संख्या में दशकों में रामलीला के मंचन का आनंद लिया। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से रामलीला मैदान पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।