केन जल आरती में भक्तों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर  हो रही बर्बरता को लेकर जताई नाराजगी

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा के साथ सुशील साहू की रिपोर्ट

जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि बांदा के केन घाट पर निरंतर प्रत्येक मंगलवार को होने वाली केन जल आरती का कार्यक्रम विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ संपन्न किया गया। इस मौके पर आए हुए श्रद्धालुओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर रोष जताया और कहा गया कि भारत सरकार को इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए एवं वहां की स्थिति में सुधार किए जाने को लेकर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। श्रद्धालुओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरता का यह मामला शर्मनाक है और अगर ऐसे ही हाल बना रहा तो यह मामला एक और बड़ा रूप ले सकता है जोकि हर एक देश में रह रहे हिन्दुओं के लिए एक गलत संदेश जाएगा। इस मामले को लेकर देश भर में जगह – जगह पर प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं, सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में जल्द ही कोई ठोस कदम उठाए जिससे स्थिति में सुधार हो सके। इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के सानिध्य में केन जल आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मामले को लेकर सभी के द्वारा आवाज उठाई गई एवं सरकार से इस पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस दौरान केन जल आरती कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला संगठन मंत्री सनत कुमार त्रिपाठी बालमुकुंद गौतम सागर गोयल नगर उपाध्यक्ष जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *