सनत कुमार बुधौलिया के साथ नीरज कुमार
गरौठा (गुरसराय) । एस डी एम अवनीश कुमार तिवारी को संगठन के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर बीबी गैर एवं जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन ने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गुरसरांय निवासी पत्रकार कौशल किशोर के साथ तहसीलदार गरौठा मदन मोहन गुप्ता द्वारा कृषक सेवा केंद्र मडो़री गुरसरांय में समाचार कवरेज करने को रोका और धक्का दिया । इस संबंध में पूर्व में भी एक ज्ञापन देकर तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही कर न्याय की मांग की गई थी लेकिन आज दिनांक तक कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन के नेतृत्व में सभी पत्रकार साथीओ ने दिनांक 28 नवंबर को तहसील में धरना प्रदर्शन कर उक्त दोषी तहसीलदार को तुरंत हटाकर तहसीलदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता बरकरार रखे जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि दोषी तहसीलदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो संगठन जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन के लिए लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वहीं इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों से तहसीलदार के विरुद्ध पांच दिन में जांच करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर डॉक्टर बीबी गौर मंडल अध्यक्ष,कुंवर रामकुमार सिंह,अशोक सेन, भूपेंद्र सिंह सेंगर,मोहनलाल भारती,सोम मिश्रा,बालादीन राठौर,आशुतोष गोस्वामी,दीपक जैन गुरसरांय,राजेश सिंह परिहार,गोविंद सिसोदिया,मंगल सिंह मऊरानीपुर,राकेश सेन सकरार,प्रदीप सिंह गौर बंगरा, फूल सिंह परिहार,धीरेंद्र रैकवार, सुनीता तिवारी,प्रज्ञा राजपूत, सोनम,राजेंद्र बुंदेला,प्रदीप शर्मा, मुबीन खान,राजीव परमार,हेमंत यादव,मुकेश पाठक,दीपक, कपिल घोष,इकवाल खान, विशाल सिंह,आकाश,धीरेंन्द रायकवार,कौशल किशोर,विपिन श्रीवास,समद अली,मानवेंद्र सिंह यादव,नरोत्तम राजपूत,महेंद्र रैकवार,
आयुष त्रिपाठी, हरिशचन्द्र नायक, सार्थक नायक,मोनू यादव,बलराम पटेल, कमलाकांत शर्मा,शौकीन खान सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप श्रीवास्तव ने किया।