दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
महासमुंद लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी के प्रथम नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, व्यापारी, विभिन्न समाज के सामाजिक संगठन के लोगों ने जगह जगह फूल माला ढोल नगाड़े और फूलों की वर्षा कर अपने लोकसभा की पहली महिला सांसद का स्वागत किया है।
हम आपको बता दें कि आज स्थानीय अंबेडकर चौक से महासमुंद की संसद रूपकुमारी चौधरी, स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, महिला जिला अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ खुले वाहन में शहर के मुख्य मार्ग से रैली निकली थी जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। रैली अंबेडकर चौक से निकलकर भाजपा कार्यालय में समाप्त हुई।