सोनू करवरिया की रिपोर्ट–
नरैनी– बांदा के ग्राम पंचायत पड़मई के पास करीब रात 10 बजे लगभग 10 व्यक्ति चार पहिया वाहन XUV गाड़ी नं०UP78EE 0606 द्वारा मैहर से दर्शन कर वापस अपने घर फतेहपुर जा रहे थे तभी ग्राम पंचायत पड़मई के पास वेला कन्नी स्कूल के पास उक्त XUV गाड़ी के सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण रोड किनारे नाला में गिर गयीं। जिसने 3 व्यक्ति घायल हो गए जिन्हे स्थानीय लोगों द्वारा पी आर वी 112 नंबर को सूचना मिलते ही तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उन्हें समुचित इलाज मुहैया कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी में भेजा गया जहाँ पर स्थानीय डाक्टरों द्वारा घायलों का इलाज जारी किया गया इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ !