रिपोर्ट- सुशील कुमार मिश्रा
बांदा- जनपद के बिसण्डा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिंहपुर में चल रही अस्थायी गौशाला में क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी एवं गौशाला संचालक की लापरवाही के कारण इलाज के अभाव मेंआये दिन गौवशों की मौतें हो रही हैं ।
इस गौशाला में संचालक द्वारा गोवंशों को सिर्फ सूखी पयार(पराली) खिलाने से गौवंश कमजोर होकर जहाँ तिल तिल कर मर रहा है वहीं ठण्ड से जूझ रहे गौवंश अव्यवस्थाओं के चलते कई कई बीमरियों की चपेट में हैं जिसका मुख्य कारण
पयार के साथ अन्य कोई भी पौष्टिक आहार नहीं देना भी मुख्य कारण है जिसके चलते इस गौशाला मेंअधिकतर गोवंशों की हालत ज्यादा खराब हो चुकी है क्योंकि शुरुआती ठंड में गोवंशों को ना ही किसी प्रकार का पौष्टिक आहार दिया जा रहा और ना ही समुचित संसाधन जबकि गौशालाओं की जा रही लापरवाही के प्रति वर्षों से लगातार विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के पदाधिकारी मांग कर रहे हैं की गौवंशों को संपूर्ण भोजन की व्यवस्था कराई जाए तथा ठंड को देखते हुए इससे बचाव हेतु उनकी पूरी व्यवस्था की जाए ताकि गोवंशों को इस भीषण ठंड से बचाया जा सके!