गौशाला में गौ माता तिनका तिनका बीन कर अपना पेट भरने को मजबूर

राज्य

 

 

 
सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

कमासिन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई ग्राम पंचायत  में स्थित गौशाला में  गौवंश   को भूख मिटाने के लिए एक एक तिनका बीन बीन कर खाने को मजबूर  है , वहीं दूसरी घटना बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर की है तीसरी घटना तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधनी की है,चौथी घटना कमासिन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचौहा की है जहां पर गौशाला में एक भी गोवंश नहीं मिला और कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि यहां से प्रतिदिन गोवंशों को  चराने के लिए बाहर निकाल दिया जाता है।

ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि यह प्रतिदिन का हमारा नियम है कि हम गोवंश को सुबह निकाल देते हैं चराने के लिए और शाम को गोवंश को अंदर रखा जाता है

तो जिम्मेदार अधिकारी यह नहीं देखे गौशाला में गोवंश कितना खिलाया जा रहा है या गौशाला में रखा जा रहा है या बाहर चराने के लिए भेजा जा रहा है

विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला सहसंयोजक संतोष कुमार त्रिपाठी एवं कमासिन ब्लाक अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह अपनी टीम के साथ विभिन्न गौशाला को भ्रमण किया जहां पर विभिन्न कमियां दिखाई गई हैं

ठंड को देखते हुए कोई गौशाला में उचित व्यवस्था नहीं मिला देखने को और शुरुआती ठंडी में ही गौवंश बेहद कमजोर देखने लगा है क्योंकि गोवंश को सिर्फ सुखा पयार खिलाया जा रहा है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *