अपर जिला न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

बांदा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा डा० बब्बू सारंग के निर्देशानुसार श्रीमान श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-बांदा द्वारा जनपद कारागार, बांदा का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम श्रीमान श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-बांदा द्वारा बैरक सं0-03 व 4ए, 4बी का निरीक्षण किया गया। जहां पर समस्त बन्दियों से उनके मुकदमों के सम्बंध में जानकारी ली गयी। सचिव द्वारा समस्त बन्दियों को अधिकार प्राप्त समिति-बांदा के सम्बंध में जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि वे बन्दी जिनकी जमानत सक्षम न्यायालय द्वारा हो चुकी हैं किन्तु जमानत धनराशि अदा न कर पाने के कारण जेल में निरुद्ध हैं, उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति के आधार पर आख्या रिहाई अनुशंसा हेतु अधिकार प्राप्त समिति के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी। इस परिप्रेक्ष्य में कारागार में निरुद्ध 6 बन्दियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त किये गये हैं जिनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति की आख्या हेतु जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित किये जा चुके हैं। इसी क्रम में लीगल एड डिफेन्स अधिवक्ता प्राप्त बन्दियों से उनके मुकदमों की प्रगति आख्या के सम्बंध में मूलचन्द्र कुशवाहा, विकान्त सिंह एवं अनुराग तिवारी द्वारा बन्दियों को जानकारी प्रदान की गयी। तदोपरान्त सचिव द्वारा पाकशाला एवं अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया। बन्दियों से उनके खान-पान व स्वास्थ्य के सम्बंध में भी जानकारी ली गयी जहां बन्दियों द्वारा सन्तोषजनक उत्तर दिये गयें। 2 जेल बन्दियों को विधिक सहायता के अन्तर्गत मुकदमों की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त किये गये।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक आलोक सिंह, जेलर राजेश कुमार मौर्या, उपजेलर निर्भय सिंह, उबैद अहमद जे०आई० तथा श्री राशिद अहमद-डी.ई.ओ. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *