विजय द्विवेदी की रिपोर्ट पचनद न्यूज़
रामपुरा। कार्तिक पूर्णिमा पर पचनद स्नान घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्नान को लेकर यमुना घाट पर बैरीकेटिंग लगाई गई है। उधर, स्नान को देखते हुए पचनद घाट के आसपास नाविकों व गोताखोरों की तैनाती की गई है। ताकि किसी तरह की अनहोनी को होने से रोका जा सके। यहाँ पर कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में लोग सूर्य को अद्ध देकर स्नान करते हैं। स्नान को देखते हुए प्रशासन ने सारे बंदोबस्त कर लिए हैं। पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। स्नान करने के लिए आने वाले लोगों के साथ आने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की सुविधा न होने पाए इसके लिए आवश्यकता अनुसार सभी पकता इंतजाम रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल, क्षेत्राधिकारी राम सिंह, ग्राम प्रधान आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।