हरिश्चंद्र तिवारी लौना की रिपोर्ट
उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सीएम डैशबोर्ड, विकास कार्यों व एक करोड़ की अधिक लगत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं बेहतर ढंग से किया जाए ताकि सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का भी बुनियादी समाधान हो सके। सभी संबंधित अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाएं और टीम भावना के साथ कार्य करें। यदि किसी भी अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पाई गई तो निश्चित ही कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि जनशिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए अधिकारी प्रतिदिन अपना विभागीय पोर्टल चैक करे। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निमार्णाधीन सडकों एंव परियोजनाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। उन्होने निर्देश दिए कि जो कार्य या परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है उनकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी जाए जिससे समय से लोकार्पण का कार्य हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम आ गया है अभी से ही गौशालाओं में गोवंशों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रभारी जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।