*खाद के लिये मारामारी किसानों के बीच हुयी तकरार में कई चोटहिल

राज्य

 

रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी:आज किसानों को खाद वितरण में समितियों के संचालक और कर्मचारियों के पसीने छूट गए समुचित पुलिस बल के तैनात होने के बाद भी किसानों में आपस में मारामारी मच गई जिसमें कई किसानों को हल्की-फुल्की चोटे भी आ गई हैं। जबकि क्षेत्र के कई समितियों एवं संघों में भीड़ भाड ज्यादा होने के कारण खाद का वितरण नहीं हो सका। सहकारी समिति बी पैक्स नरैनी में सुबह से किसानो की भीड़ लग गई किसानों की भीड़ को देखकर कर्मचारियों के पसीने छूट गए जिसे सम्भालने के लिये पुलिस की मदद लेने के लिए उन्होंने थाना नरैनी को सूचना दी कोतवाली प्रभारी राम मोहन राय ने समिति में पुलिस भेज कर खाद का वितरण कराया लेकिन भीड़ भार ज्यादा होने की वजह से किसानों में आपस में खाद लेने के लिये मारामारी हो गई जिसमें आपसी तकरार होने के चलते कई किसानों को हल्की-फुल्की चोटे भी आई हैं। उधर कालिंजर संघ और समिति में भीड़ भाड ज्यादा होने के कारण खाद का वितरण नहीं हो सका। क्षेत्र के किसान दिनेश कुमार, राजेश कुमार, विपिन, सुरेश, मोहन, रामू, लवकुश, भागवत, लोचन,रामनारायण आदि ने बताया की क्षेत्र में डीएपी की कमी है। करीब एक माह के बाद डीएपी की खेप आई है। इससे किसानों की भीड़ ज्यादा लग रही है। वहीं पर खेतों की बुवाई इस समय ज्यादा है इसलिए स्वाभाविक है की हर किसान को डीएपी की आवश्यकता है।
उधर इस सम्बन्ध में एसडीएम नरैनी सत्य प्रकाश का कहना है की खाद का वितरण पुलिस की मौजूदगी में क्षेत्रीय किसानों को करने के निर्देश दिए गए हैं यदि किसी संचालक या कर्मचारी द्वारा क्षेत्र के अलावा वितरण किया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *