रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी: विद्युत सामग्री की चोरी एवं खंभो को तोड़कर नष्ट करने के मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता ने दो व्यक्तियों सहित चोरी में शामिल अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
आपको बतादें की तहसील क्षेत्र के विद्युत विभाग अवर अभियन्ता निर्मल कुशवाहा ने कोतवाली नरैनी पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 220 केबीए विद्युत लाइन हेतु उपकेंद्र बांदा से निर्गत 33केबीए विद्युत लाइन गुढाकला पंप कैनाल स्वतंत्र फीडर हेतु बांदा से गुढाकला पंप से नरैनी तक की 33 केवीए विद्युत लाइन पूर्व में जोकि आंधी तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी जो कई वर्षों से बंद आज भी पड़ी है जिसको देवरार निवासी अमर सिंह एवं ददुवा आदि ने मिलकर बंद पड़ी 33 केबीए विद्युत लाइन की सामग्री विद्युत तार, इंसुलेटर, डिस्क तथा क्रॉसआर्म आदि की चोरी कर लिए हैं इसके अलावा कई विद्युत पोल भी तोड़ दिए हैं जिसके सम्बन्ध में जानकारी मिलने के मुताबिक उनके इस कृत्य में उनमें से कोई सहयोगी व्यक्ति घायल भी हुआ है। जिनको लोगों के मुताबिक ग्राम पनगरा से कच्ची सड़क के बीच देखा गया है जिनके खिलाफ जानकारी हासिल कर अवर अभियंता विद्युत वितरण उपखण्ड नरैनी निर्मल कुशवाहा ने कोतवाली नरैनी में लिखित तहरीर देकर चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है जिसके सम्बन्ध
में कोतवाली प्रभारी राम मोहन राय का कहना है कि दोनों आरोपियों सहित अज्ञात लोगों पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।