तेज रफ्तार का कहर अलग अलग घटनाओं में कई घायल

राज्य

 

रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरेनी: आज गुरुवार के दिन कस्बा नरैनी से खरीददारी कर ग्राम नौहाई निवासी साइकिल सवार 80 वर्षीय वृद्ध मइयादीन नमक की बोरी लेकर अपने गांव जा रहा था तभी पहाड़पुर माइनर के पुल के ऊपर नरैनी की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे बाइक चालक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्ध मइयादीन साइकिल सहित जमीन में गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया वही बाइक सवार बांदा के परशुराम तालाब के पास रहने वाला बाइक चालक अमन पुत्र शकील का 19 वर्ष एवं उसके मोहल्ले का दोस्त इमरान पुत्र सहबू उम्र 18 वर्ष भी घायल हो गये स्थानीय लोगों द्वारा सभी को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी नरैनी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद वृद्ध मइयादीन को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के लिए रेफर कर दिया गया। इस सम्बन्ध में डॉक्टर लवलेश सिंह पटेल ने बताया कि बाइक चालक और उसके साथी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं जिनका उपचार सीएचसी में चल रहा है! वहीं दूसरी घटना में मोतियारी गांव निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष विष्णु नारायण द्विवेदी को अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी जिससे उन्हें भी काफी चोटें आई हैं। जिनका सीएचसी नरैनी में इलाज चल रहा है जबकि बाइक चालक भागने में सफल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *