सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट–
आज दिनांक 26 अप्रैल 2024 कोअधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने बताया है कि विषयक प्रमुख सचिव महोदय नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र संख्या-10/2024/878/76-1-2024-6 सम/2017 दिनांक– 16.03 2024 (संलग्न) के माध्यम से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान हेतु जल निगम (ग्रामीण) द्वारा प्रत्येक जनपद में पेयजल कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के अनुपालन में जनपद बाँदा में भी जल निगम (ग्रामीण) द्वारा पेयजल शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु पेयजल कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उक्त कन्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में अवर अभियन्ता श्री निशान्त कुमार/सहायक अभियन्ता श्री अनुज कुमार को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। पेयजल कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क सूत्र है— 9518157266 एवं 9721405102 हैं अतः ग्रामीण क्षेत्रों में जिस किसी को भी पेयजल से सम्बन्धित शिकवा शिकायत हो उक्त नम्बरों से सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ताकि उनका समाधान किया जा सके!!