थोड़े से विवाद पर राजकुमार पांडे एवं उनके साथी ने किया पड़ोसी मनीष एवं उनके भाई पर एसिड अटैक

राज्य

 

हरिशचंद्र तिवारी लौना की रिपोर्ट

मोठ। कोतवाली मौत में शिकायत कर्ता ने कुछ महीने पूर्व शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि उनके पति मनीष कुमार बुधौलिया पुत्र श्री अंबिका प्रसाद बुधौलिया को पड़ोसी राजकुमार पांडे द्वारा आए दिन रास्ता को रोककर हमारे पति तथा मेरे परिवार के साथ गाली गलौज तथा जान से मारने की लगातार धमकियां दी जाती है ।  बताते चले कि मेरे व्यवसायिक स्थल का रास्ता वही से जाता है।

शिकायतकर्ता श्रीमती रश्मि बुधौलिया ने बताया कि मैने जो पहले  शिकायती पत्र दिया  था पुलिस द्वारा उसे संज्ञान में न लेते हुए कोई कार्यवाही नहीं की जिससे राजकुमार पांडे तथा उनके  साथी अरबाज खान के हौसले बुलंद थे जिसका नतीजा यह निकला कि राजकुमार पांडे और उनके साथी ने मिलकर मेरे पति मनीष कुमार बुधौलिया तथा मेरे यहां काम करने वाले कर्मचारी अमजद खान समान भरने के लिये ट्रक को साइड से लगवा रहे थे ,उसी दौरान एक प्लास्टिक की बोरी ट्रक से टकरा कर नीचे गिर गई इतनी सी घटना को लेकर राजकुमार पांडे पुत्र गिरजाशंकर पांडे तथा उनका सहयोगी अरबाज खान ट्रक ड्राइवर से गली गलौज करने लगे ,उसी  समय पति , मेरे जेठ तथा हमारे यहां काम करने वाले कर्मचारी ने उन्हें गली गलौज देने से रोकने का प्रयास किया तो पांडे तथा उनके साथी ने पहले से तैयार किए हुए तेजाब की बोतल को मंगवा कर हमारे पति मनीष कुमार मेरे जेठ सतीश कुमार बुधौलिया तथा कामदार अमजद खान तीनों व्यक्तियों के  ऊपर तेजाब फेंक दिया , जिससे वह बुरी तरह झुलस गए उनके कपड़े जल गए,उनका चेहरा ,पीठ, तथा शरीर को कई जगह जला दिया गया ,इतने से उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने मेरे पति पर रॉड तथा चाकू से जान से मारने का प्रयास किया ।इस घटना से मै तथा मेरे बच्चे भयभीत है ,मै कोतवाल साहब से निवेदन करते हुए कहना चाहती हूं कि  मेरी शिकायत पर शीघ्र कारवाही करते हुए मुझे न्याय दिलाने के साथ साथ दोषी को उचित दंड दिलवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *