आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा- सहित नगर पालिका परिषद अतर्रा के द्वारा नगर के निकला हुआ कीटाणु युक्त कूड़ा कचरा शहर के अंदर जलवा कर गंदगी से भरपूर वायु प्रदूषण फैलाने का आप नगर वासियों ने लगाया । मिली जानकारी के अनुसार संजय नगर गंगेही रोड निवासियों ने बताया कि कीटाणु युक्त कूड़ा करकट नगर का निकला हुआ उसको संजय नगर में ही आग लगाकर लगवा कर समाप्त कर रहे हैं जिससे फैला धुआं गंदगी युक्त कूड़ा युक्त गंदा धुआं पूरे नगर में फैल रहा है धीरे-धीरे। नगर वासियों ने उपजिलाधिकारी अतर्रा से मांग किया है कि कीटाणु युक्त गंदा कूड़ा को दूर दराज लेकर फेंका जाए किनारे तरफ तथा वहां पर आग लगाई जाए ना की शहर के अंदर जलाया जाए।