अलग-अलग घटनाओं में गंभीर रूप से हुए घायल हुए लोगों को किया गया रेफर

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 
बांदा।   अलग-अलग दुर्घटनाओं में छह लोग गंभीर रूप से घायल होने पर सरकारी अस्पताल नरैनी रोड अतर्रा में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर किया गया।         मिली जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल अतर्रा के फार्मासिस्ट सुभाष ने बताया कि शिवकुश पुत्र राम लखन उम्र 12 वर्ष को बाइक में बिठाकर मनीष कुमार चल रहा था तभी एक्सीडेंट हो जाने पर शिवकुश गंभीर रूप से घायल हो गया यह लोग पचोखर के निवासी बताए जा रहे हैं प्रथम उपचार के बाद बांदा चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। इसी तरह रोहित कुमार पुत्र हरि शरण उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी सरस्वाह थाना गिरवा नरैनी रोड अतर्रा में एक्सीडेंट हो जाने पर गंभीर रूप से घायल हो जाने पर किसी तरह सरकारी अस्पताल अतर्रा नरैनी रोड लेकर प्रथम उपचार कराया तथा इसके बाद जिला चिकित्सालय बांदा के लिए रेफर किया गया। तीसरी घटना में अंकित विश्वकर्मा पुत्र चबदन उम्र 30 वर्ष निवासी नादन मऊ का बायां पैर टूट गया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल बाँदा के लिए रिफर किये जाना बताया गया इसी तरह अन्य घटना में पुष्पेंद्र पुत्र भैरवदीन उम्र 24 वर्ष नगर पालिका अतर्रा बाइक से एक्सीडेंट हो जाने पर गंभीर रूप से घायल हो गया ।  प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बाँदा रिफर किया गया। तथा छठवी घटना में प्रांशु सिंह पुत्र अजय सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी अतर्रा बाइक से एक्सीडेंट हो जाने पर गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने किसी तरह सरकारी अस्पताल नरैनी रोड अतर्रा लाये। प्रथम उपचार के बाद उपस्थित डॉ ने सर में चोट ज्यादा लगने के कारण हेड इंजरी होने की संभावना व्यक्त किया। इसको भी जिला अस्पताल बाँदा के लिए रिफर किये जाना बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *