बिना परमिशन पेड़ काटने  का मामला आया सामने 

राज्य

शिव शर्मा की रिपोर्ट 

राजनंदगांव राजनांदगांव जिले के वन परिक्षेत्र खुजजी कुमरदा के कक्ष क्रमांक 518 में अवैध रूप से बिना किसी परमिशन के 117 खमार प्रजाति की कटाई किए जाने के मामले में डिप्टी रेंजर और रेंजर पर कार्रवाई को लेकर पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय संगठन आईरा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने डोंगरगांव एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा है जिसमें उन्होंने संबंधित दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र खुजजी के कक्ष क्रमांक 518 बागद्वार बेलरगोदी सीमा क्षेत्र में डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड की मनमानी की चलते बिना डीएफओ व एसडीओ की परमिशन से खमार पेड़ की बेतहाशा कटाई कर गोला लकड़ी को किसी ठेकेदार के द्वारा ट्रैक्टर में भरकर ले जाया गया जबकि गोला लकड़ी को कश्ठगर सड़क चिरचारी में भेजना था लेकिन वहां ना भेज कर लकड़ी ठेकेदार के ट्रैक्टर में भरकर अन्य जगह क्यों भेजा गया ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र में 12 अक्टूबर से लगातार कटाई किया जा रहा है वह भी बिना परमिशन के इसी तरह अधिकारियों द्वारा बैक डेट में परमिशन जारी कर दोषियों को बचाने की भी कवायद चल रही है इस पूरे मामले की जांच होते तक रेंजर और डिप्टी रेंजर को सस्पेंड करने की मांग आईरा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा किया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग किया है एवं दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *