इंदल प्रसाद खटीक के साथ दीनदयाल साहू
रायपुर। देवपुरी आमा तालाब पर स्थित दिव्य पीपल, पीपल नगरी में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिव्य पीपल परिसर पर साफ – सफाई एवं जल अर्पण किया गया। नगरनिगम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
दिव्य पीपल परिसर से कलश शोभा यात्रा प्रारंभ होकर शिव मंदिर में महादेव जी एवं हनुमानजी के दर्शन लाभ प्राप्त कर वापस दिव्य पीपल परिसर में समाप्त हुई।
श्री जी वैशाली के महादेव मंदिर के पुजारी पूजा में सम्मिलित हुए एवं गायत्री परिवार द्वारा मंत्रोच्चार एवं हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
नवरात्रि के विशेष पर्व के अवसर पर कन्याओं द्वारा बहुत ही सुंदर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
दिनांक 01.10 से 10.10 तक में जिनका जन्मदिन होता है उन्हें पोशाक वितरण किया गया एवं वरिष्ठजन का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 53 के पार्षद प्रतिनिधि ऋषि बारले का विशेष सहयोग रहा।
भूतपूर्व पार्षद प्रतिनिधि हिरेंद्र देवांगन, पर्यावरण मित्रगण, पर्यावरण प्रेमी संगठन, जी वैशाली परिवार, स्कूल के प्रधानाध्यापिका, बालक, बालिकाएं, वार्ड वासी और
अन्य लोग उपस्थित रहे।