छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक संपन्न

राज्य

इंदल प्रसाद खटीक की रिपोर्ट

रायपुर।        छत्तीसगढ़ कर्मचारी  संघ की  प्रांतीय समिति की एक आवश्यक बैठक सरदार प्रीतम सिंह  सैनी स्कूल श्यामनगर  में संपन्न हुई।
बैठक में प्रांताध्यक्ष  जी पी बुधौलिया एवं अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक में जी पी बुधौलिया ने लंबित महंगाई भत्ता को प्रदाय किए जाने की मांग को लेकर मुख्य सचिव को ज्ञापन देने की बात की।
सभा का संचालन प्रवक्ता प्रमोद कुमार द्वारा किया गया।
राउत खान ने कहा कि कार्य में गति लाने की लिए संघर्ष समिति के गठन का सुझाव दिया जिसे सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया।
राज्य सरकार द्वारा केंद्र के सामान महंगाई भत्ते दिए के संबंध में विचार विमर्श हुआ।
सभा में बताया गया कि पिछली बार एरियर की राशि के भुगतान का आदेश नहीं हुआ।
पेंशन एवं प्रमोशन तथा न्यायालय में चल रहे प्रकरण की भी चर्चा हुई।
बैठक में  महेश शर्मा , आई पी खटीक, अशोक नवरे , नितिन खरे , रऊफ खान, इसहाक खान,प्रदीप सक्सेना  , ओ पी चौकसे, आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *