शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान:-
शासकीय प्राथमिक शाला जुझारा में शनिवार को बैग लेस डे को वीरांगना महारानी दुर्गावती की 500 वी जयंती शाला के शिक्षक मोहित कुमार धुर्वे ने महारानी दुर्गावती की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया गया इस अवसर पर शाला के सभी बच्चों ने पेंटिग ,रंगोली,के साथ ही संस्था प्रमुख संजीव कुमार ध्रुव प्रधान पाठक ने रानी दुर्गावती की वीरगाथा एवं ब्रिटिश आंदोलन में दुर्गावती की विशेष योगदान पर विशेष रूप से विस्तार से चर्चा की गई।सभी बच्चों ने सुना और उसकी जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया गाय।फिर बच्चों ने महा बलिदान महापुरुषों की चित्र बनाया गया।इस अवसर पर विशेष गीत कविता आदि सभी बच्चों ने प्रस्तुति दी,साथ ही शाला के सफाईकर्मी मुकेश कुमार साहू एवं श्रीमती राज बाई विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।