रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तहसील अध्यक्ष अनूप कुमार दीक्षित की अगुवाई में किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं किसानो ने उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
ज्ञापन में बताया है कि वर्षा वृष्टि से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। जिससे तिल,उर्द,मूंगफली, ज्वार आदि को क्षती हुई है। जिसका किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। वही कालिंजर के इंडियन बैंक के कर्मचारी व मैनेजर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर बताया कि दलालों के बिना कोई भी कार्य नहीं होता है ।गरीब जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। खरौच माइनर नंबर दो की नरैनी शाखा में अभी तक न हीं कोई सफाई हुई और ना अतिक्रमण हटाया गया। जिस कारण अभी तक किसी भी किसानों की सिंचाई के लिए नहर में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर पंचायत में गौशाला अस्थाई रूप से निर्मित है। गौशाला के निर्माण के लिए शासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है जिसके चलते गोवंश बेसहारा के रूप में रोड़ों में घूम रहे हैं। ज्ञापन देने के अवसर पर विष्णु प्रसाद द्विवेदी, सत्यराज सिंह, संगीता अनुरागी, लक्ष्मीनिया, रामा, संतोष कुमार दीक्षित, रवि प्रकाश तिवारी, मदन गोपाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।