*फाँसी पर झूल नवविवाहिता ने की आत्महत्या

राज्य

 

पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी

रामपुरा,जालौन। थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुरा जागीर में अज्ञात कारणों के चलते नवविवाहिता ने सूने घर के कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शादी हुए लगभग 6 माह ही हुए थे।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मिर्जापुरा जागीर निवासी अनंतराम की पुत्रवधू काजल पत्नी मोहित उम्र लगभग 19 बर्ष ने शनिवार को अपने सूने घर मे समय लगभग 2 बजे कमरे के अंदर साड़ी से बने फांसी के फंदा के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी भैंस चराने खेतो पर गये ससुर अनंतराम को दी। जिस समय काजल ने फाँसी लगाई उस समय घर मे कोई नहीं था। मृतका की सास रजनी अपने भाई को देखने अपनी पुत्री मोहनी के साथ उरई गई हुई थी। जबकि ससुर अनंतराम भैंस चराने के लिए खेतों की तरफ गया हुआ था। मृतका का पति मोहित व देवर रोहित अहमदाबाद में रहकर कलर का काम करता हैं। काजल की शादी मोहित से लगभग 6 माह पूर्व ही हुई थी। काजल का मायका ग्राम भदेख थाना कुठौंद हैं। उक्त घटना की जानकारी रामपुरा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी संजीव कटियार ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया। मृतका के मायके पक्ष के लोग पिता मगन सहित मिर्जापुरा जागीर पहुँच गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *