पशु क्रूरता के पांच आरोपी को घेराबंदी करके दबोचा गए

राज्य

 

 शिव शर्मा की रिपोर्ट 

राजनांदगांव ।         शहर के सीआईटी बाईपास रोड के पास बीती रात 3:00 बजे पुलिस ने नाकेबंदी करके पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक आयशर में ठोस ठोस कर भरी गई 35 मवेशियों को अपने कब्जे में लिया साथ ही रास्ता क्लियर करते चल रही है। कार को भी अपने कब्जे में लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सफलता पर नागरिकों ने पुलिस को सरधुवाद देते हुए इसी तरह की और भी मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने की अपेक्षा की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों सहित मवेशी तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 21 सितंबर की रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि दुर्ग भिलाई रायपुर की ओर से आयशर ट्रक क्रमांक डभ् 40 ब्क्. 4753 में अवैध रूप से मवेशी (गौवंश) को भरकर नागपुर (महाराष्ट्र) राज्य ले जा रहे है। उक्त ट्रक के आगे-आगे एक सुजुकी कंपनी की फ्रांग्स कार क्र. डभ् 31 थ्ग्. 4438 रास्ता क्लीयर करते हुए आ रहा है। कि सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली एवं सायबर सेल का सयुक्त टीम गठित कर बिना देरी किये सीआईटी बायपास के पास पहुंचकर नाकेबंदी किये। जो रात्रि करीबन 03ः00 बजे दुर्ग भिलाई की ओर से उक्त ट्रक एवं ट्रक के आगे एक कार आतेे दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर पकड़े। ट्रक को चेक करने पर ट्रक के अंदर 09 नग लाल रंग का बछड़ा, 06 नग लाल रंग की गाय, 06 नग सफेद रंग का गाय, 02 नग सफेद रंग का बछिया, 04 नग काले रंग का बछड़ा, 01 नग सफेद रंग का बैल, 04 नग लाल रंग का बछिया, 03 नग सफेद रंग का बछड़ा कुल 35 नग गौवंश (मवेशियो) को ट्रक के अंदर बिना चारा पानी प्रर्याप्त हवा के त्रिपाल से ढंककर ठूस-ठूस कर कुरतापूर्वक भरे थे। ट्रक एवं कार में सवार व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम व पता मोहम्मद शफाकत पिता मोहम्मद शफीक उम्र 43 वर्ष साकिन जूनी खलासी लाईन कामठी नागपुर थाना जूनी कामठी नागपुर (महाराष्ट्र), राकेश सुधाकर सेंगोले पिता सुधाकर सेंगोले उम्र 43 वर्ष साकिन चाक्स काॅलोनी कामठी रोड़ थाना जरी पटका नागपुर (महाराष्ट्र), राजू पाल पिता मदन पाल उम्र 45 वर्ष साकिन यशोधरा नगर लाल झंण्डा चैक हनुमान मंदिर के पास थाना यशोधरा नगर नागपुर (महाराष्ट्र), इंन्द्रजीत डहरिया पिता राम सागर डहरिया उम्र 23 वर्ष साकिन उमदा रोड़ पथर्रा (दादर) थाना भिलाई- 3 जिला दुर्ग, शैलेन्द्र भारती पिता चरण दास भारती उम्र 25 वर्ष साकिन साकिन उमदा रोड़ पथर्रा (दादर) थाना भिलाई- 3 जिला दुर्ग बताये एवं पूछताछ पर कुम्हारी दुर्ग से आयशर ट्रक में लोड गौवंश (मवेशियों) को महाराष्ट्र राज्य ले जाना स्वीकार किये। मवेशियों को ट्रक में परिवहन करने संबंधी कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं रखे थे। आरोपियों के विरूद्व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाये जाने से 35 नग गौवंश (मवेशी) किमती 3.50.000 रूपये, आयशर ट्रक क्रमांक डभ् 40 ब्क्. 4753 किमती 18.00000 रूपये, फ्रांग्स कार क्र. डभ् 31 थ्ग्. 4438 किमती 9.00000 रूपये एवं 05 नग स्क्रीन टच मोबाईल किमती 50.000 रूपये जुमला किमती 31 लाख रूपये आरोपियों के कब्जे से जप्त कर सभी आरोपियों विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों का कृत्य पशु क्रुरता अधिनियम के तहत होना पाये जाने से अपराध क्रमांक 611/24 धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्व कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी मवेशी तस्करों के खिलाॅफ कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक संजय बरेठ, बिरेन्द्र सिंह क्षत्रीय, प्र0आर0 संदीप चैहान, जी0 सिरील कुमार, आरक्षक रंजीत चैरसिया, रूपेन्द्र वर्मा, प्रदीप जायसवाल, राम खिलावन सिन्हा तथा सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार सउनि0 द्वारिका प्रसाद, आरक्षक योगेश राठौड, परिवेश वर्मा एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *