बारिश के मौसम में बरतें सावधानियां तभी होगा संक्रमण से बचाव- [डा०एस०के० यादव]

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा– जैसा की इस बारिश के मौसम में वायरल फीवर के साथ अन्य कई प्रकार की संक्रमित विमारियों का प्रकोप बढ जाता है उनसे कैसे बचे इस बारे में हमारे संवाददाता के साथ वार्ता करते हुए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के अस्टिटेंट प्रोफेसर एंव सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर मेडिसिन विभाग श्री शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि टाइफाइड,मलेरिया डेंगू ,चिकिनगुनिया होने की संभावना ज्यादा रहती है और डेंगू का मच्छर दिन में काटता है।इसलिए आप सभी लोग दिन में फुल स्लीव के कपड़े पहने या कार्य क्षेत्र में मच्छर रोधी आल आउट अथवा क्वाइल का प्रयोग अवश्य करें इस समय टाइफाइड ,डेंगू, वायरल फीवर ज्यादा फैल रहा है जिससे पीड़ित लगभग सभी मरीज समय पर उचित इलाज से सही भी हो रहें हैं इन बीमारियों से प्लेटलेट्स कम होती हैं लेकिन समय पर उचित इलाज लेने से सब ठीक हो जाता है अत:इससे घबराने की कतई जरूरत नहीं है इन सभी बीमारियों से बचाव हेतु घर के आस पास पानी इकट्ठा नहीं होने दें। घर में कूलर का पानी , गमलों में पानी ना इकट्ठा होने दे।फुल स्लीव(फुल बांह) के कपडे़ पहने सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें अथवा मच्छरों को रोकने वाली क्रीम का प्रयोग करें जिससे मच्छर जनित डेंगू या अन्य वायरल फीवर से बचा जा सकता है।
टाइफाइड फीवर दूषित खान पान से होता है।इसलिए खुले में रखी खाद्य पदार्थ ना ही खाएं और ना ही पियें तथा बाहर से आने के बाद कुछ भी खाने के पहले प्रत्येक बार साबुन से हाथ अवश्य धोयें जिससे टाइफाइड वा अन्य गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *