सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
रायपुर। रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में 1515 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जिनमें 18 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 55 विद्यार्थियों को पीएचडी, 1440 विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर उपाधि प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रशांत द्विवेदी और डा. सुरेंद्र दुबे को मानद उपाधि दिया जाएगा। उक्त जानकारी विवि के कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह ने बताया कि यह उपाधि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका के हाथों दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी की आधारशिला शिक्षा देने के उद्देश्य से रखी गई है ताकि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के लिए शिक्षा, संस्कार, चरित्र निर्माण एवं रोजगार का मार्ग प्रशस्त कर सकें।