शिव शर्मा की रिपोर्ट
खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू जी ने सरस्वती उत्सव के अवसर पर ग्राम लताकोडो, थाना चिल्हाटी, जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में पहुंच कर मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की सुखद जीवन की कामना किए . उन्होंने कहा कि मां दुर्गा शक्ति की देवी है जिसे हम सती के रूप में भी जानते हैं.सतयुग के राजा दक्ष की पुत्री दाक्षायणी के नाम से भी जानी जाती है। माता नवरात्रि में अलग-अलग नौ रूपों में इस धरती पर अपनी उपस्थिति देती है इन नौ दिनों में मानव को माता की उपासना करना चाहिए, जब-जब इस धरती पर आसुरों का आतंक बड़ा तब तब माता अलग-अलग रूप में प्रकट होकर उनके अत्याचार का सर्वनाश किया है।श्री साहू जी अपने उद्बोधन में ग्राम लाताकोडो के सरस्वती उत्सव आयोजन समिति एवं सभी ग्रामवासी का सभी अतिथियों के सम्मान के लिए एवं कार्यक्रम के आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दिए तथा गाँव के विकास के लिए मांग की गयी कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का आश्वासन दिए. साथ ही गाँव में स्थापित भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के मूर्ति में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए।इस अवसर पर रितेश मेश्राम उपाध्यक्ष नगर पंचायत अं.चौकी, उदेराम साहू, बेनीराम साहू , मनोहर लाउतरे , छोटेलाल कटेंगा, उदयराम ध्रुव, मोजीराम, सुरेन्द्र धमगाये, कुमार साय, धर्मेंद्र कोरे, श्रीमती रमतुला, कविता बाई एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता तथा आयोजन समिति के सभी सदस्य, ग्रामवासी उपस्थित थे।