बिलासपुर में भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत कार्यक्रम का आयोजन

राज्य

 

    दीनदयाल  साहू की रिपोर्ट 

         बिलासपुर।भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर’ तक “स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत ‘स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार-स्वच्छता’ का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही इसी संदर्भ में 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। ।

इस आयोजन के तहत जोनल मुख्यालय में आज प्रथम दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक, सुश्री नीनु इटियेरा ने सभी विभागाध्यक्षो, अधिकारियों एवं उपस्थित सभी रेल कर्मचारियो को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई । ज़ोनल मुख्यालय के साथ साथ तीनों रेल मंडलो में एवं अन्य इकाइयो में भी स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाईं गई ।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रत्येक दिवस थीम के अनुसार साफ-सफाई एवं स्वच्छता से संबन्धित विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ प्रातः महाप्रबंधक कार्यालय से प्रभातफेरी निकालकर किया । यह प्रभातफेरी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, तितली चौक होते हुए राहगीरों को स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश देते हुए स्टेशन में समाप्त हुई । प्रभातफेरी में अपर महाप्रबंधक सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा नागरिक सुरक्षा दल, रेलवे स्कूलों के विद्यार्थी व स्काउट गाइड के बच्चों ने अपनी टीमों के साथ उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर बिलासपुर स्टेशन में नागरिक सुरक्षा दल एवं स्काउट-गाइड के बच्चों द्वारा स्वच्छ जागरूकता से संबन्धित नुक्कड-नाटक की जीवंत प्रस्तुति देकर यात्रियों एवं नागरिकों को कचरा व गंदगी न फैलाने का संदेश दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *