कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट-
तिन्दवारी (बांदा)। श्री सिद्धिविनायक आराधना समिति तिंदवारी द्वारा विगत वर्षों की भांति आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव के छठवें दिन महराज गजानन की भव्य सुंदर झांकी सजाई गई। जहां उनके दर्शन, पूजन के लिए कस्बेवासी उमड़ पड़े।
ब्रहपतिवार को प्रतिदिन की भांति भगवान गजानन महाराज की झांकी सायं 8 बजे खोली गई। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति के बीच आचार्य पंडित अमित द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से समिति के सदस्यों ने भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई तदोपरांत भगवान की आरती समिति के वरिष्ठ सदस्य रितेश गुप्ता तथा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा शुरू की गई। घंटा, घड़ियाल, शंख और भगवान के आरती गीतों के मध्य उपस्थित श्रद्धालु भक्त ताली बजाकर भावविभोर हो गए। इस अवसर पर भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि श्रीगणेश की पूजा से आरम्भ की गई विधि में कोई बाधा नहीं आती क्योंकि वे अपने बुद्धि-चातुर्य से प्रत्येक बाधा का शमन कर देते हैं। श्रीगणेश की स्थापना कार्य-विधि के सफल होने की निश्चित गारंटी बन जाती है। इनकी कथा से न केवल गणेशजी के बुद्धि कौशल का परिचय मिलता है, बल्कि उनकी अनन्य मातृ-पितृ भक्ति का भी प्रमाण मिलता है।
इस अवसर पर श्री सिद्ध विनायक आराधना समिति के राहुल गुप्ता, अभिलाष गुप्ता, रितेश गुप्ता, अमित, सोनू, श्यामू, संतोष, श्याम जी, रामबाबू सोनी, नमन गुप्ता,दीपू सोनी, अमन गुप्ता, प्रशांत गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।