कमलेश लखेरा की रिपोर्ट
बांदा।एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने से क्षेत्र का किसान चिंतित हो गया है।अधिक वर्षा होने से खलिहानों में रखी फसलों के सड़ जाने का खतरा पैदा हो सकता है साथ ही खेतो में कटाई के लिए खड़ी फैसले भी बर्बाद हो जाएगी। आज दिन
बुधवार को दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे से अचानक गरज के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई।कुछ गांवो में छोटे आकार के ओला भी गिरे है।यह देख किसानों की चिंता बढ़ गई हैं।अभी क्षेत्र में धान काटकर गेंहू की बुआई वाले ज्यादातर खेतों में गेहूं के फसल की कटाई की जा रही हैं।किसानों ने चना, अरहर की फसल काटकर मड़ाई के लिए खलिहानों में रखी है। चौमासन खेतो में लगी फसलों की लगभग 25 फीसदी मड़ाई का काम हो चुका है।रिसौरा, पनगरा, सराय जदीद, मोतियारी, खरौंच, गढ़ा, नसेनी, जमवारा,लहुरेटा आदि गांवो में तेज हवा के साथ बरसात हुयी है।वर्षा होने तमाम किसानों ने फसल की कटाई और थ्रेसिंग का काम बन्द कर अपनी फसलों को समेटने में जुट गए।