आलोक पाठक की रिपोर्ट
बिलासपुर। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में “दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जिला मुख्यालय बिलासपुर के वीर आज़ाद ग्रुप” द्वारा, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 के विषय “बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता” पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 50 स्काउट्स, गाइड्स,रोवर एवं रेंजर ने भाग लिया।
इस ड्राइंग प्रतियोगिता में स्काउट दल से तरुण यादव, गाइड दल से कुमारी डी वर्तिका, रोवर दल से सुधीर सिंह एवं रेंजर दल से कुमारी रितिका विश्वकर्मा विजेता रहे। विजेताओं को जिला आयुक्त(गाइड), द.पू.म.रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड श्रीमती नेहा सिंह के करकमलों से पुरस्कृत किया गया।