कंधारदास तालाब में सफाई अभियान दूसरे दिन भी रहा जारी

राज्य

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा           आज दूसरे रविवार को भी कंधरदास तालाब में सफाई अभियान चलाया गया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू के नेतृत्व में चलाया गया।
कंधरदास तालाब की भारी गन्दगी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।
पिछले सप्ताह नगर पालिका
अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंकित बासू ने दो लाइट लगवानें का वादा किया था उसे पूरा किया जब मुहल्ले वासियों ने कहा कि अवैध मछली पालन और आखेट हो रहा मरी मछली किनारे किनारे डाल दी जाती है उस सड़ी मछलियों के कारण मुहल्ले में रहना दूभर हो गया है तो उन्होंने बताया कि नगरपालिका से कोई ठेका नहीं है ऐसा लगता है कि कुछ लोग समाज के ठेकेदार बन के अवैध रूप से यह कार्य कर रहे हैं इसकी जांच के लिए उच्च अधिकारियों को लिख दिया है अवैध रूप से चला रहे व चलवा रहे सभी बेनकाब हो जायेंगे।
अंकित बासू ने कहा कि अपने घरों का कूड़ा तालाब कुएं अथवा सड़क पर न डालें सफाई कर्मचारी को दे।
उन्होंने ने लोहे के तीन कूड़ेदान शीघ्र लगाने तथा लालाब में कूड़ा डालने वालो की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे दो जल्द ही लगवाए जाएंगे।
सफाई अभियान में नीरज त्रिपाठी व अभिषेक उर्फ खन्चू पूर्व सभासद लखन कुशवाहा, योगेन्द्र योगी विश्व प्रकाश श्रीवास्तव सभी सभासद अशोक श्रीवास्तव रामकिशोर सिंह एडवोकेट सुनील त्रिपाठी सफाई निरीक्षक हेमंत व सफाई व्यवस्थापक नीरज सहित मुहल्ले के दो दर्जन निवासी व काफी सफाई कर्मचारीयों ने इस सफाई अभियान में भाग लिया।
सफाई अभियान से नगर पालिका की लोगों ने भूरि भूरि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *