रिपोर्ट– सोनू करवरिया
नरैनी–आज दि० 3.8.2024 को तहसील नरैनी के सभागार कक्ष में बृहद सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस समाधान दिवस में फरियादियों की लम्बी लाईन लगी रही क्योंकि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का सम्पूर्ण समाधान काफी दिनों बाद सम्पन्न हुआ है। आज के इस समाधान दिवस में प्राप्त कुल 171 शिकायतो में से 11 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा साथ ही सम्बंधित अधिकारियो को अवशेष शिकायतो का त्वरित संज्ञान लेते हुये उनका निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए गये ।