विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
लखनऊ। संकल्प सेवा का संस्था के द्वारा उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी गोमती नगर लखनऊ में अपना पांचवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। संस्था की सचिव हेमा पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों विशेषकर मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षित करने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी सराहना की गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा संचालित संकल्प पाठशाला के बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नृत्य कृति डान्स अकादमी एवं नृत्य धाम डांस अकादमी द्वारा भी शानदार लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अनेक समाज सेवी भी उपस्थित थे। जिसमें मां गायत्री जन सेवा संस्थान से अरूण प्रताप सिंह, निशु वेलफेयर फाउण्डेशन से गुंजन वर्मा, ए सी श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा आदि अनेक समाज सेवी सम्मिलित हुए। समारोह में संस्था द्वारा समाज में विशेष कार्य कर रहे अनेक लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से डा0 आलोक तिवारी, अमित हजेला, विजय सनवाल, राजेश कुमार निगम, निशा पाठक, संदीप कौर, अजित सिंह, सुधांशु डे, डा0 सुनीता हजेला, आरती श्रीवास्तव, भगवती सनवाल, अल्का सिंह आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।