भारतीय किसान यूनियन टिकेत के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मंडल आयुक्त 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। भारतीय किसान यूनियन टिकेत के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मंडला आयुक्त बांदा को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा रवि की बुवाई को ध्यान में रखते हुए मंडल की सभी सहकारी समिति में उर्वक की मात्रा समय से उपलब्ध न होने की वजह से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं के जिला अध्यक्ष ने बताया
मंडल के सभी जनपदों में जर्जर विद्युत लाइन ऑन एवं विद्युत पोल झुके होने के कारण होने वाले नुकसान तथा लो वोल्टेज से आम उपभोक्ता परेशान है कहीं में कहीं अधिक विद्युत पोल झुके होने के कारण जान माल का खतरा भी बना हुआ है
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टरों से टोल टैक्स वसूल किया जाता है जबकि पूरे प्रदेश में मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर पर टोल टैक्स नहीं लिया जाता है मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर पर टोल टैक्स की वसूली बंद कराई जाए जल मिशन के तहत पूरे मंडल के गांव में रास्ते खोदकर पाइपलाइन डाली गई है परंतु रास्ते बनवाई नहीं गए पाइप लाइनों के कारण तोड़े गए रास्तों का पुनर्निर्माण कराया जाए
जसपुरा ब्लॉक की सहकारी समिति जिन खाता धारकों का बीमा 2023 24 को हुआ था उन किसानों को ओला बेस्ट के कारण भारी नुकसान के बावजूद अभी तक बीमा क्लेम नहीं मिला
मंडल के कृषि विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से चना बीज किसानों को नहीं मिल पा रहा प्रत्येक ब्लॉक में अपने चाहतों के माध्यम से प्रदर्शन दिखाकर 90% सब्सिडी पर दिया जा रहा है ज्यादातर प्रदर्शन का बाजार में बेचा जा रहा है । सहकारी समिति के माध्यम से डीएपी यूरिया खाद खरीदने पर तरह-तरह के उत्पाद किसानों को जबरन दिया जा रहा है जिससे किसानों की लागत बढ़ रही है सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसी जबरदस्ती का समर्थन किया जाता है अन्न उत्पाद को दिए जाने पर रोक लगाई जाए विद्युत विभाग द्वारा कुछ किसानों को कनेक्शन का सामान पोल तथा तार दिए गए हैं परंतु ट्रांसफॉर्म अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया डिफॉल्टर खातों पर के सी सी पर संबंधित किसानों के बचत खातों पर धन निकासी पर लगी रोक को हटाया जाए किसान सम्मन निधि शौचालय आवास वालों सरकारी योजनाओं से आने वाली धनरास नहीं निकाल पा रहे ऐसे कई समस्याओं को लेकर लगभग सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *