रंगे हाथ पकड़ा गया खण्ड शिक्षा अधिकारी

राज्य

 

रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी
विजिलेंस टीम ने एक शिक्षक की शिकायत पर एबीएसए रविंद्र कुमार वर्मा को ₹25000 घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।
बुधवार को विजिलेंस टीम के सीओ सर्किल झांसी अतुल कुमार करीब दो दर्जन सहयोगियों के साथ नरैनी चौराहे पहुंचे। जहां पर शिकायतकर्ता देशबंधु रूपौलिहा जो अतर्रा का निवासी है। एवं जूनियर हाई स्कूल बसरेही में शिक्षक पद पर तैनात है। शिक्षक देशबंधु रूपौलिया ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान की शिकायत पर मुझे खंड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी तरीक़े से निलंबित कर दिया था। लगभग दो महीने तक देश बंधु रुपौलिहा निलंबित रहा। इसके बाद देश बंधु शिक्षक बहाल हो गया।दो महीने के बकाया एरियर के भुगतान को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षक देशबंधु रुपौलिहा से ₹25000 की मांग कर रहा था। मैंने सहयोगियों के साथ मिलकर विजिलेंस टीम से संपर्क किया। करीब 48 घंटे इंतजार के बाद नरैनी मुख्य चौराहे पर भेंट होते ही रुपए दे दिए। तभी चारों तरफ से विजिलेंस टीम ने घेर कर देर शाम को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल एबीएसए रवीन्द्र कुमार वर्मा की शिकायत लंबे अरसे से चली आ रही थी दर्जनों शिक्षक उनके उत्पीड़न से परेशान थे। विजिलेंस टीम में इंस्पेक्टर के के सिंह के अलावा अन्य करीब दो दर्जन लोग शामिल रहे। इस प्रकरण में देश बंधु रुपौलिहा के साथ शिक्षक रमाकांत शुक्ला, शिक्षक प्रेम सागर दीक्षित, शिक्षक विक्रांत जी, शिक्षक विजय पटेल एवम अन्य कई शिक्षक का भरपूर सहयोग रहा जिसके द्वारा रंगे हाथ विजिलेंस टीम झांसी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र वर्मा के काले करतूतों का पर्दा फाश हुआ जो काफी दिनों से चल रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *