रिपोर्ट– सोनू करवरिया
नरैनी-आज दिनांक-20 जुलाई 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नरैनी मे पर्यावरण, वन एवं परिवर्तन विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम *”पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ”* जन अभियान 2024 के क्रम मे चिकित्साधीक्षक नरैनी डॉ विपिन शर्मा द्वारा पौध रोपण किया गया उक्त मौके पर नेत्र परीक्षण अधिकारी-पंकज नामदेव,चीफ फार्मासिस्ट- हरीशंकर सिंह,अवध नरेश,मलखान, राज नारायण आदि उपस्थित रहे।