ठेकेदार ने महीनों पहले बिष्फोटक से उड़ाया बिलहरका मार्ग का पुल आवागमन आज भी बाधित–

राज्य

 

धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-
करतल–कस्बा करतल से ग्राम बिलहरका को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग में केन मेन कैनाल के पास मार्ग में बनी पुलिया को विगत 2 माह पूर्व सड़क निर्माण करवा रहे ठेकेदार द्वारा ब्लास्टिंग कर तोड़ दिया गया था जिसको अभी तक दुरुस्त नहीं कराया गया जिसमें गर्मियों के दिनों में तो लोग आवागमन हेतु बगल के खेतों से बनाये गये मार्ग से निकल कर आते जाते रहे किन्तु बरसात होने तथा उक्त खेतों में फसलें बोई जाने के कारण लोगों के आवागमन में उक्त मार्ग बाधित होने के चलते यहाँ के रहवासियों को आवागमन हेतु लगभग 5 किमी का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है किन्तु उस मार्ग में भी ठेकेदार द्वारा सिर्फ बड़े बड़े गिट्टा डालकर मार्ग अधूरा छोड़ देने से ग्राम बिलहरका, बिदुवापुरवा, बीहरपुरवा, लौलास,तथा मप्र से उप्र आने वाले कई ग्रामों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में रात्रि में मरीजों, गर्भवती महिलाओं अथवा किसी भी रोगी को समुचित इलाज हेतु ले जाने पर जान का जोखिम उठाना पड़ता है इस भीषण समस्या से जूझ रहे दर्जनों लोगों ने प्रशासन का ध्यान इस ओरआकृष्ट कराते हुये जनहित में अविलम्ब आवागमन सुचारू रुप से चालू कराने की मांग की है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *