शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनंदगांव
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के माननीय डॉ सोम नाथ यादव जी राज्य मुख्य आयुक्त एवं कैलाश सोनी जी राज्य सचिव के निर्देशानुसार 07 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले में एक साथ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम स्काउट गाइड के द्वारा किए जाने तारतम्य मे धनीराम साहू शा उ मा शाला किसान अर्जुनी विकास खंड डोंगरगांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम माननीय श्री राजेन्द्र गोलछा जी राज्य उपाध्यक्ष स्काउट/ गाइड छत्तीसगढ़ माननीय दिनेश गाँधी जी संरक्षक स्थानीय संघ डोंगरगांव स्काउट/ गाइड एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं श्री अभय कुमार जायसवाल जी जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट राजनांदगांव के मार्गदर्शन में किया गया
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संघ के साथ स्काउटर /गाइडर , स्काउट /गाइड के साथ मिलकर शाला परिसर में 50 पौधों का रोपण किया गया।
मंचीय कार्यक्रम माँ सरस्वती की आराधना कर स्काउट प्रार्थना कर प्रारंभ किया गया।
स्वागत उद्बोधन में श्री आर एल पात्रे विकास खंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट अतिथि स्वागत करते हुए जीवन मे पेड़ पौधों के महत्व से स्काउट गाइड सहित सभी को परिचय कराया। कार्यक्रम के अध्यक्ष टोमन साहू एवं विभिन्न अतिथियो ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए । भूमिगत जल स्रोतों के निचले स्तर की गंभीरता से विचार करते हुए मानव जीवन के भविष्य को संरक्षित करने वर्तमान पीढ़ी को पौधों वृक्षों को लगाने एवं संरक्षण पर बल दिय
संस्था के विजय साहू प्रकृति प्रेमी ने अंत मे सभी को पर्यावरण संरक्षण पेड़ पौधे संरक्षण एवं उनके सेवा की शपथ दिलाई। श्री रमेश चौधरी जी वरिष्ठ व्याख्याता का अतुलनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख श्रीमती विभा पाण्डे जी ने किया। इस कार्यक्रम में श्री देवेंद्र अम्बादे जिला सचिव ने मंच संचालन किया एवं श्री मयूख श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त स्काउट विकास खण्ड सचिव स्काउट गाइड श्री टोमन पटेल डोंगरगांव श्री नीरेंद्र नीलम साहू कु अंजलि वैदय श्री रूपधर राणा श्री दिनेश साहू नारद भुआर्य महेश ठाकुर सुश्री सीता सोरी , लोकेश्वरी भंडारी भारती साहू भूपेश यदु भोजराज देवांगन विकास कुंजाम की सक्रिय भूमिका रही। एवं विकास खंड डोंगरगांव के शास.उच्च.मा.वि. डोंगरगांव मोहड़ अर्जुनी खुज्जी मनेरी बीजेभाठा धौराभाठा जंगलपुर खुर्शीपार सोनेसरार के स्काउट/ गाइडर,रोवर रेंजर सम्मिलित हुए।